Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता
Paytm से लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जाँच लें. Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.
- आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
- आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए.
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है –
पैन कार्ड
आधार कार्ड
चालू खाता
Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा?
जब भी आप लोन लेने किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाते हैं तो पहले यह पता कर लें कि आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी. अगर आप Paytm की करूँ तो आपको Paytm से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal लोन आसानी से मिल जाता है.
Paytm लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
आप लोग जानते ही होंगें जब भी हम लोन लेते हैं तो उसे कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है. Paytm पर्सनल लोन की सुविधा आपको उपलब्ध करवाती है और आप जानते ही होंगे
लेकिन अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल जाता है. जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरें भी बता दी जाती है.
Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
जब भी लोन लिया जाता है तो उसे एक निश्चित समय अवधि के अन्दर वापस देना पड़ता है जिसे बैंक की भाषा में Tenure कहते हैं. जब आप Paytm से लोन लेते हैं तो यह लोन आपको 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक वापस चुकाना पड़ता है. जो कि एक सामान्य व्यक्ति आसानी से चुका सकता है.
Paytm लोन कितने दिन में मिलता है?
Paytm लोन पूरी तरह से ऑनलाइन हैं आपको ऑनलाइन ही Paytm लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है. जैसा कि हमने ऊपर Process बताई है, आप मात्र 2 मिनट के अन्दर Paytm लोन के लिए Apply कर सकते हैं. लोन के लिए Apply करने के बाद Paytm की टीम आपके दस्तावेजों की जांच करेगी और उसके बाद 24 से भी कम घंटे के अन्दर पैसे आपके खाते में आ जाते हैं.
Paytm लोन पर लगने वाले चार्ज
प्रोसेसिंग फीस GST के साथ
Late Payment Fees – अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो
Bounce Charge – केवल EMI instalment के मामले में लिंक किये गए बैंक खाते से ऑटो – डेबिट बाउंस
Paytm लोन की विशेषताएं (Feature of Paytm Loan in Hindi)
Paytm पर्सनल लोन की निम्न विशेषताएं हैं जिससे आपको फायदा मिलेगा –
Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.
Paytm में लोन पर ब्याज की दरें भी कम रहती है.
Paytm से पर्सनल लोन लेने पर आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं.
लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है.
Paytm से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते हैं.
Paytm से लोन लेते समय आपको कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं आसानी से Paytm से लोन ले सकते हैं.
Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है.
Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं
Paytm लोन का इस्तेमाल आप निम्न कामों के लिए कर सकते हैं
शादी – विवाह
आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं.
अपनी शिक्षा में Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वाहन को लेने के लिए Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने इलाज के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने निजी खर्चे के लिए आप Paytm Personal लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment